दतिया। सोमवार को न्यू कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने सीएम हेल्पलाइन की 50 से अधिक दिवस की लंबित शिकायतों की विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। श्री माकिन ने 50 से अधिक दिवस से लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों को जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही बैठक में मौजूद अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे समय रहते इस कार्य को गंभीरता से लेकर पूर्ण कर लेे अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए तैयार रहे।बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव, प्रभारी अपर कलेक्टर नीरज शर्मा, डिप्टी कलेक्टर भूमिजा सक्सेना सहित समस्त विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।