नागरिकों के गरिमामयी जीवन की गारंटी है भारतीय संविधान – विवेक शिवहरे

दतिया।प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय पीजी कॉलेज दतिया में संविधान दिवस के अवसर पर व्याख्यान एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया,कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुआ, तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों एवं वक्ताओं का महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा स्वागत सत्कार किया गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला न्यायाधीश विवेक शिवहरे, बीएम सिंह जिला विधिक अधिकारी, धनंजय मिश्रा जिला पंचायत ए.सी.ई.ओ. उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य डॉक्टर डी.आर. राहुल द्वारा की गई,मुख्य वक्ता विवेक शिवहरे ने बताया कि किसी भी देश के नागरिकों के गरिमामई जीवन के लिए कानून एवं संविधान की जानकारी अत्यंत आवश्यक हैं,हमें प्रत्येक परिस्थिति में कानून का पालन करना चाहिए,स्वागत उदबोधन में प्राचार्य राहुल ने बताया कि भारतीय संविधान एक लचीला संविधान है जिसे लोक कल्याणकारी बनाने के लिए समय-समय पर इसमें संशोधन किए गए है,विशिष्ट अतिथि श्री धनंजय मिश्रा ने बताया कि संविधान एवं कानून के निर्देशों का पालन करने के लि प्रशासनिक कार्यपालिका प्रतिबद्ध है,कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ वासुदेव सिंह जादौन द्वारा किया गया,कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सदस्यों द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया, इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार एवं पचास से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से प्रोफेसर जयश्री त्रिवेदी, प्रोफेसर सुधीर पांडे, डॉक्टर शिव सिंह, डॉ अभय कुमार राहुल, प्रोफेसर अनूप मोघे, प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव, एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर एस आर लाहोरिया, प्रोफेसर इला द्विवेदी, प्रोफेसर राम नवल वर्मा, प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर द्वारिका प्रसाद अहिरवार, सुश्री रश्मि सिंह, हेमा केन, नीलम सिंह, राहुल श्रीवास्तव, सौरभ पांडे, योगेश यादव, चारु जादौन, आशीष राहुल, प्रबल राहुल, विनोद कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

More From Author

देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने शिवसेना (यूबीटी) की ओर से लगाए गए आरोपों पर सफाई दी

संविधान दिवस की 75वी वर्षगाठ,जिले के विभिन्न शासकीय संस्थानों एवं विद्यालयों में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक रूप से किया गया वाचन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *