देहरादून की पार्टी को देख पुलिस हुई हैरान, 17 लड़कियों और 40 लड़कों पकड़ाए

देहरादून.
पुलिस व आबकारी टीम ने कैंट स्थित गाजियावाला एक निजी आवास पर दबिश देकर युवक-युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। यहां अवैध रूप से हाउस पार्टी का आयोजन किया जा रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि गाजियावाला के निजी आवास पर हाउस पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शामिल होने के लिए गोपनीय रूप से व्हाट्सएप के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह व पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार के निर्देश पर सीओ सदर के नेतृत्व में देहरादून शहर के थाना प्रभारियों व एसओजी प्रभारी के साथ रेड टीम बनाकर आबकारी विभाग को शामिल करते हुए संयुक्त रूप से रेड की गई। रेड के दौरान गाजियावाला कैंट क्षेत्र के एक निजी आवास पर 40 लड़के व 17 लड़कियां अवैध रूप से पार्टी आयोजित करते हुए पाए गए। भवन में भारी मात्रा में इंपॉर्टेंट शराब की खाली बोतल व शराब बरामद हुई।

मौके पर रेड टीम ने पूछताछ की। भवन स्वामी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है व पार्टी में सम्मिलित 40 लड़कों और 17 लड़कियों से पूछताछ कर उनके विरुद्ध पुलिस एक्ट में कार्रवाई की जा रही है। भवन स्वामी की पहचान रजनी निवासी गाजियावाला कैंट के रूप में हुई है।

Share This News Social Media

More From Author

‘मन की बात’ कार्यक्रम का 116वां एपिसोड, पीएम मोदी ने युवाओं से की NCC से जुड़ने की अपील

यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रक ने दो कारों को मारी टक्कर, हुआ सड़क हादसा, 1 की मौत, 7 घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *