भारतीय विमानन सेवा ने एक दिन में 5 लाख से अधिक घरेलू यात्रियों को उड़ान भराने का रिकॉर्ड बनाया

नई दिल्ली
भारतीय विमानन सेवा ने एक दिन में 5 लाख से अधिक घरेलू यात्रियों को उड़ान भराने का रिकॉर्ड बनाया है। यह जानकारी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से दी। उन्होंने पत्र में लिखा, “17 नवंबर, 2024 को, भारतीय विमानन ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की, जब एक ही दिन में 5,05,412 घरेलू यात्रियों ने उड़ान भरी, जो उल्लेखनीय 5-लाख यात्री सीमा को पार कर गया। यह इस क्षेत्र के तेजी से विकास और हवाई यात्रा की पहुंच और विश्वसनीयता में भारतीयों के बढ़ते भरोसे को दर्शाता है।”

उन्होंने आगे लिखा, “यह सफलता माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में निहित है, जिनकी प्रत्येक नागरिक को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता भारतीय विमानन को बदलने में महत्वपूर्ण रही है। प्रधानमंत्री के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर, विमानन ने क्षेत्रीय संपर्क योजना (उड़ान), हवाई अड्डों के आधुनिकीकरण और डिजिटल तकनीकों को अपनाने सहित परिवर्तनकारी नीतियों को देखा है, जिससे लाखों लोगों के लिए उड़ान भरना एक वास्तविकता बन गई है।”

उन्होंने कहा, “नागरिक विमानन मंत्रालय, मेरे नेतृत्व में, उड़ान की आसानी के लिए समर्पित है-यह सुनिश्चित करना कि हवाई यात्रा सस्ती, निर्बाध और सभी के लिए सुलभ हो। यह उपलब्धि सभी विमानन हितधारकों के सामूहिक प्रयासों को उजागर करती है, जिनकी उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता की मैं गहराई से सराहना करता हूं। इस उपलब्धि का जश्न मनाते हुए, हम हर भारतीय की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कनेक्टिविटी में सुधार, यात्री अनुभव को बेहतर बनाने और बुनियादी ढांचे का विस्तार करने के लिए काम करना जारी रखते हैं। यह न केवल एक मील का पत्थर है, बल्कि भारत को वैश्विक विमानन नेता बनाने की दिशा में एक कदम है।”

 

Share This News Social Media

More From Author

स्वप्निल वानखेड़े, कलेक्टर जिला दतिया के निर्देशानुसार, एवं राकेश कुर्मी, सहायक आबकारी आयुक्‍नत, जिला दतिया के निर्देशन में प्राप्‍त शिकायती आवेदन पत्र पर कार्यवाही करते हुये दिनांक 14-07-2025 को वृत्‍त सेवढ़ा क्षेत्र में ग्राम देगुंआ गुर्जर तिराहे के पास यात्री प्रतिक्षालय के समीप 02 महिलायें अवैध हाथ भट्टी मदिरा विक्रय करते हुये पाये जाने से मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित २००० की धारा 34(1), 49(क) का 01 प्रकरण पंजीबद्ध किया। आरोपिया महिलाओं से कुल 20 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई

एक बार फिर से शुरू होगी कैलाश मोनसरोवर यात्रा, भारत से मिलेगी सीधी उड़ान: विदेश मंत्री एस. जयशंकर

फीबा एशिया कप क्वालीफायर: नए कोच के नेतृत्व में भारत की नजरें कतर के खिलाफ जीत दर्ज करने पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts