इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस की ओर से सब&इंस्पेक्टर हेड कॉन्स्टेबल एवं कॉन्स्टेबल पदों भर्ती का एलान

नई दिल्ली
इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस (ITBP) की ओर से सब-इंस्पेक्टर (SI), हेड कॉन्स्टेबल एवं कॉन्स्टेबल पदों नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर 2024 से शुरू की जाएगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से आईटीपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट 26 नवंबर 2024 तय की गई है।

भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 20 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-

    असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (लेबोरेटरी टेक्नीशियन): 7 पद
    असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (रेडियोग्राफर): 3 पद
    असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (OT टेक्नीशियन): 1 पद
    असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (फिजियोथेरेपिस्ट ): 1 पद
    हेड कॉन्स्टेबल (CSR असिस्टेंट): 1 पद
    कॉन्स्टेबल (PEON): 1 पद
    कॉन्स्टेबल (टेलीफोन ऑपरेटर/ रिशेप्सनिस्ट): 2 पद
    कॉन्स्टेबल (ड्रेसर): 3 पद
    कॉन्स्टेबल (लाइंस कीपर): 1 पद

आयु सीमा
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु पदानुसार 18/ 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 25/ 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 26 नवंबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। इन सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग अलग तय की गई है जिसकी जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।
 
ऐसे कर सकेंगे ऑनलाइन अप्लाई
इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकेगा। अभ्यर्थी यहां दी जा रही स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से फॉर्म भर पाएंगे। आईटीबीपी भर्ती 2024 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना है और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा। इसके बाद लॉग इन बटन पर क्लिक करके अन्य जानकारी भरें और फॉर्म को पूर्ण कर लें। अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख ले।

ITBP Recruitment 2024 Application form डायरेक्ट लिंक

आवेदन के साथ उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान पेमेंट गेटवे सिस्टम से किया जा सकेगा।

More From Author

रिटायर होने से पहले ये 5 बड़े फैसले सुनाएंगे CJI चंद्रचूड़, अब सुप्रीम कोर्ट में महज 5 कार्य दिवस शेष

दिल्ली हाई कोर्ट ने एएसआई को जामा मस्जिद व इसके आसपास सर्वे&निरीक्षण करने का निर्देश दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *