विमान में यात्रा के दौरान साथ में बैठा शख्स अपनी सीट पर सो रहा था, तभी बगल वाले यात्री ने उसपर हमला कर दिया

नई दिल्ली
विमान में यात्रा के दौरान एक शख्स ने अपने साथी यात्री पर हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक साथ में बैठा शख्स अपनी सीट पर सो रहा था। तभी बगल वाले यात्री ने उसपर हमला कर दिया। घटना अमेरिका के अलेग्जेंड्रिया की है। एफबीआई के एक एजेंट के मुताबिक एवरेट चाड नेल्सन नाम के शख्स ने साथी यात्री के चेहरे पर कई बार मुक्के से वार किया। उसके नाक और मुंह से खून बहने लगा। इसके बाद अन्य यात्रियों ने आरोपी को पकड़ा और दूर हटाया।

सोमवार को सैन फ्रांसिस्को से वर्जीनिया जाने वाले यूनाइटेड एयरलाइन के विमान की यह घटना है। यूनाइटेड ने अपने बयान में कहा, एक यात्री पर हमले के बाद जिस तरह से क्रू और यात्रियों ने सतर्कता जताई है, उसके लिए हम आभारी हैं। फ्लाइट लैंड होने के बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं पीड़ित को अस्पताल भेजा गया।

यूनाइटेड ने बताया कि विमान में 82 यात्री और 6 चालक दल के सदस्य मौजूद थे। एफबीआई के मुताबिक नेल्सन पिछली सीट पर बैठा था। उसने टॉइलेट का इस्तेमाल किया और इसके बाद बाहर आते ही साथी यात्री को मारने लगा। यात्री की आंख के पास और नाक में चोट आई। नेस्लन की भी आस्तीन पर खून लगा हुआ था। एजेंट ने बताया कि आरोपी पीड़ित को पहले से जानता भी नहीं था। उसने हमला क्यों किया, यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

कोर्ट ने कहा है कि जब तक मामले की सुनवाई चलती है, नेल्सन को हिरासत में रखा जाए। 11 दिसंबर को मामले की सुनवाई होगी। मजिस्ट्रेट ने नेल्सन के बारे में सारी जानकारी मांगी है। बता दें कि अमेरिका में एक साल में 1700 ज्यादा ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जब विमान में यात्रियों ने इस तरह का व्यवहार किया है।

More From Author

चेन्नई में नाबालिग नौकरानी को गर्म लोहे और सिगरेट से जलाया, की हत्या, पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार

केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद, अब बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को होंगे बंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *