हरियाणा में सर्दी आने को लेकर बड़ा अपडेट, अगर कहीं घूमने का है प्रोग्राम तो जरूर पढ़ लें ये खबर

हरियाणा
हरियाणा में तेज हवाओं के कारण मौसम का मिजाज कुछ हद तक बदल गया है। हालांकि सर्दी के आने के लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा। कल से न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट आने की संभावना है। सुबह और शाम को हल्की ठंड है, लेकिन दिन में गर्म मौसम कुछ दिन और रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी आसमान पूरी तरह साफ रहेगा। दिन में अच्छी धूप निकलेगी। बता दें कि पिछले कई दिनों से प्रदूषण के कारण खराब हुई हवा में भी हवा चलने से कुछ हद तक सुधार हुआ है। दिवाली और उसके बाद हुई आतिशबाजी के बावजूद प्रदेश के अधिकतर जिलों में एक्यूआई 300 से नीचे रहा।

आज न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। पिछले कुछ दिनों से अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ था। 

More From Author

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपना पूरा प्लान तैयार कर लिया

49 सीटों पर उद्धव और एकनाथ शिंदे की सीधी टक्कर, चुनाव प्रचार में दोनों ही गुटों के नेता एक दूसरे पर जमकर बरस रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *