अब आंध्र प्रदेश की सड़के होगी बेहरतर, CM ने खुद सड़क की मरम्मत कर अभियान शुरू किया

अमरावती
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने राज्य की सड़कों को बेहरतर बनाने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया। सीएम ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए इस अभियान की शुरुआत की।

861 करोड़ की लागत का अभियान
861 करोड़ रुपये की लागत के इस अभियान को सड़कों की समस्या को देखते हुए शुरू किया गया है। अनकापल्ली जिले के चिंतलागोर्लिवनिपालम गांव से राज्यव्यापी अभियान की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने खुद एक गड्ढे को मोर्टार से भरकर उसकी मरम्मत की।

CM ने खुद सड़क की मरम्मत की
इस दौरान उनके साथ गृह मंत्री वांगलापुडी अनिता और अन्य नेता और अधिकारी भी मौजूद थे। बाद में उनकी मौजूदगी में एक बड़े गड्ढे को भी ट्रक से भरकर ठीक किया गया। नायडू ने खुद कुदाल उठाई और दक्षिणी राज्य में मरम्मत कार्यों को गति देने के लिए गड्ढे को समतल किया।

 

Share This News Social Media

More From Author

स्वप्निल वानखेड़े, कलेक्टर जिला दतिया के निर्देशानुसार, एवं राकेश कुर्मी, सहायक आबकारी आयुक्‍नत, जिला दतिया के निर्देशन में प्राप्‍त शिकायती आवेदन पत्र पर कार्यवाही करते हुये दिनांक 14-07-2025 को वृत्‍त सेवढ़ा क्षेत्र में ग्राम देगुंआ गुर्जर तिराहे के पास यात्री प्रतिक्षालय के समीप 02 महिलायें अवैध हाथ भट्टी मदिरा विक्रय करते हुये पाये जाने से मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित २००० की धारा 34(1), 49(क) का 01 प्रकरण पंजीबद्ध किया। आरोपिया महिलाओं से कुल 20 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई

बम से उड़ाने की धमकी के बीच अब एयर इंडिया के विमान में मिला कारतूस, दुबई से आया था दिल्ली

इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका, खानयार मुठभेड़ में लश्कर का कमांडर उस्मान ढेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts