दतिया। शनिवार शाम संघ की शाखाओं से पथ संचलन किया गया। संघ के पथ संचलन में अनुशासन और समय बद्धता देखी गई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन को देखने के लिए सड़कों पर बड़ी संख्या में दतिया वासी मौजूद रहे। पथ संचलन दतिया स्टेडियम ग्राउंड से पिताम्बरा चौराहा,गंजराजगढ़ मार्ग, टाउनहॉल, किला चौक तिगेलिया होते हुए वापस पीताम्बरा चौराहे से होकर स्टेडियम ग्राउंड पहुंचा।बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस और विजयदशमी के अवसर पर प्रतिवर्ष पथ संचलन निकाला जाता है। जिले के नगर सहित तहसीलों में सुबह स्वयंसेवक ने बौद्धिक कार्यक्रम किया। इसके बाद शहर में यह पथ संचलन निकाला गया। इस दौरान पथ संचलन नगर की विभिन्न बस्तियों से होते हुए फिर अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचा। पथ संचलन का विभिन्न सामाजिक संगठनों और आम लोगों ने पुष्प वर्षा कर अभिनंदन भी किया।