दतिया पुलिस लाइन में शस्त्रों का विधि-विधान से एसपी और कलेक्टर ने किया पूजन

दतिया।दतिया पुलिस लाइन में शस्त्रों का विधि-विधान से एसपी और कलेक्टर ने किया पूजन, दतिया पुलिस लाइन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष शनिवार 12 अक्टूबर को देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर एवं विजयादशमी के पर्व पर परंपरा अनुसार पूरे विधि विधान से हवन पूजन कर शस्त्रों एवं वाहनों का पूजन किया गया।पुलिस लाइन में तैनात गार्ड द्वारा हर्ष फायर किया गया। इसी क्रम में जिले के सभी थाना चौकी में शस्त्र पूजन किया गया।पुलिस लाइन के शस्त्र पूजन कार्यक्रम मेंभांडेर विधायक फूल सिंह बरैया, जिला कलेक्टर संदीप कुमार माकिन, पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे, एसडीओपी प्रियंका मिश्रा, एसडीओपी विनायक शुक्ला, रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी, थाना प्रभारी सिविल लाइन सुनील बनोरिया, थाना प्रभारी कोतवाली धीरेन्द्र मिश्रा,महिला थाना प्रभारी मोनिका मिश्रा सहित अन्य पुलिस अधिकारी सम्मिलित हुए।कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र ने सभी शहरवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विजयादशमी का पर्व सभी को सच्चाई और अच्छाई के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देता है। इस दिन हमें अपने अंदर की बुराई को खत्म कर अच्छाई को अपनाना चाहिए।

 

More From Author

विजयदशमी पर चिरूला और सिनावल थाने में हुआ शस्त्र पूजन,थाना प्रभारी बोले- हमें सभी बुरे कार्यों का त्याग कर अच्छे कार्यों की ओर कदम उठाना चाहिए

क्षत्रिय समाज का दशहरा मिलन समारोह सम्पन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *