12/01/2025 को लोकल यूथ सहायक पटवारी सर्वेयर संघ जिला दतिया म.प्र. दतिया की मीटिंग परशुराम मंदिर करण सागर तालाब पर आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रांतीय उपाध्यक्ष पटवारी संघ के अध्यक्ष प्रभात किशोर श्रीवास्तव के नेतृत्व में संपन्न की गई है। जिसमें जिला के सभी पटवारी सहायक सर्वेयर उपस्थित रहे एवं सभी की सहमति से लोकल यूथ सर्वेयर सहायक पटवारी संघ का जिला अध्यक्ष श्री शिशुपाल उर्फ शिवपाल यादव खरग को निर्विरोध जिला अध्यक्ष चुना गया। एवं कार्यकारी जिला अध्यक्ष अमित यादव, शिवम दांगी को चुना गया। उपाध्यक्ष पद पर परमेश्वरीदास कुशवाहा, हरिओम कर्ण, श्रीमती पूजा यादव, गौरव तिवारी,रोहित दांगी , शिवकुमार श्रीवास्तव, हरकिशोर आदिवासी, सचिव पद पर अजय दांगी, कोषाध्यक्ष पद पर दीपक दांगी, शहर कोषाध्यक्ष बाला प्रसाद यादव संरक्षण पद पर सतीश दांगी, सोशल मीडिया प्रभारी बिजय सेन, महासचिव पद पर राकेश कमरिया, दतिया नगर एवं ग्रामीण अध्यक्ष सर्वेश प्रजापति, जिला प्रवक्ता पर भारत यादव, मीडिया प्रभारी राघवेंद्र पाल, जिला मंत्री रोहित गुर्जर, संगठन मंत्री राघवेंद्र कुशवाहा,सह संगठन मंत्री अंकित पाल, जिला महामंत्री विकास श्रीवास्तव, सदस्य पद पर दीपाली अहिरवार, सोनम परिहार, गुलशन राजपूत, महेंद्र केवट, नितेश विश्वकर्मा, कार्यकारिणी के गठन उपरांत संघ द्वारा प्रतिमाह संघ की बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव पास किया गया एवं वर्तमान में वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन देने का प्रस्ताव सर्वसम्मति पास किया गया। एवं जिले के सभी लोकल यूथ सहायक पटवारी सर्वेयर उपस्थित रहे।
You May Also Like
Posted in
दतिया
मासूम बच्चे को मौत के घाट उतारने वाली महिला को भेजा दतिया जेल
Posted by
News Rahi
Posted in
दतिया
29 वी बटालियन दतिया में तीन दिवसीय हार्टपुलेशन ध्यान शिविर प्रारंभ
Posted by
News Rahi
More From Author
Posted in
दतिया
29 वी बटालियन दतिया में तीन दिवसीय हार्टपुलेशन ध्यान शिविर प्रारंभ
Posted by
News Rahi