दतिया।दो दिवसीय मैं भी बाघ की थीम पर दतिया वन विभाग द्वारा अनुभूति कार्यक्रम में वन मंत्री दिलीप अहिरवार शामिल हुए।शनिवार को मध्य प्रदेश सरकार के वन एंव पर्यावरण विभाग राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार दतिया पहुंचे,मैं भी बाघ की थीम पर दतिया वन विभाग ने किया अनुभूति कार्यक्रम में पतारा जंगल में आयोजित हुआ।छात्रों को जंगल के प्रति जागरूक करने, जंगल के महत्व और वन्य प्राणियों की जानकारी देने के लिए वन परिक्षेत्र दतिया में पतारा जंगल में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में दतिया के विभिन्न शासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं को दतिया के पतारा जंगल का भ्रमण करवाया और छात्रों को भ्रमण के दौरान पेड़ों की प्रजातियां, उनके महत्व, वन्य प्राणी और उनके व्यवहार के बारे में बताया।कार्यक्रम के दौरान वन मंत्री दिलीप अहिरवार ने छात्रों को अपने जीवन मे लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ने के लिए टिप्स दिए।यहां दिन भर की गतिविधियों पर आधारित क्विज प्रतियोगिता भी रखी। जिसमें विजेता छात्रों को वन मंत्री दिलीप अहिरवार ने पुरस्कार वितरण किए।जंगल भ्रमण पर गए सभी लोगों ने पर्यावरण और जंगल की सुरक्षा करने की शपथ भी ली।दतिया वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम की वन मंत्री दिलीप अहिरवार ने वन कार्यक्रम सफल होने पर वन विभाग को बधाई दी।इस दौरान उप वनमंडल अधिकारी प्रिती शाक्य, रेंजर विनिता सूर्यवंशी, रेंजर विनिता सूर्यवंशी वन विभाग अधिकारी और स्टाफ सहित स्कूल के शिक्षक मौजूद रहे।