अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार, दिखा लॉरेंस बिश्नोई कनेक्शन?

पंजाब
पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से तस्करी करके लाई गईं आठ अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद होने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि उन्हें अमृतसर के नूरपुर पदहरी से पकड़ा गया। बीते दिनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग की जांच के दौरान भी पाया गया था कि उनके शूटर्स के लिए विदेश से तस्करी के जरिए हथियार लाए जाते हैं। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि गिरफ्तार लोग किस गैंग से थे।

यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए काउंटर इंटेलिजेंस, अमृतसर ने अमृतसर के घरिंडा के पास नूरपुर पदहरी से दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान से तस्करी करके लाए गए हथियार सौंपने के लिए किसी व्यक्ति का इंतजार कर रहे थे।’

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में अमृतसर में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। उन्होंने कहा कि आठ अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं, जिनमें चार ग्लॉक पिस्तौल (ऑस्ट्रिया में निर्मित), तुर्किये निर्मित दो 9एमएम पिस्तौल और दो एक्स-शॉट जिगाना पिस्तौल शामिल हैं।

बीते महीने पुलिस ने हथियार सप्लाई के एक गैंग का पर्दाफाश खिया था। पुलिस ने तरनतारन के भाऊ को गिरप्तार किया था। उनके पास से भी हथइयार बरामद किए गए थे। इसके बाद नकोदर से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया । बताया गाय कि ये बंबीहा और कौशल गिरोह के थे।

Share This News Social Media

More From Author

ढाका में तिरंगे का अपमान देखकर कोलकाता के JN Ray Hospital का फैसला, नहीं करेंगे बांग्लादेशियों का इलाज

समुद्र तट की ओर बढ़ने के बीच उत्तरी तमिलनाडु के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश, चेन्नई एयरपोर्ट बंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts