जम्मू&कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 वापसी के प्रस्ताव पर घिरी कांग्रेस, विधानसभा में बवाल के बाद भड़की भाजपा

नई दिल्ली
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को एक बार फिर घमासान हुआ। आर्टिकल 370 के मसले पर जमकर बवाल हुआ और मारपीट की नौबत आ गई। वजह यह थी कि बुधवार को इस बारे में एक प्रस्वात आया था और फिर गुरुवार को सुबह पोस्टर लहराए गए। इन पोस्टरों में आर्टिकल 370 वापसी की मांग की गई थी। इन्हें देखते ही भाजपा के सदस्य भड़क गए और जमकर बवाल मचा। इससे हाथापाई तक की नौबत आ गई। अब इसे लेकर भाजपा हमलावर है और उसके सीधे गांधी परिवार पर हमला बोला है।

स्मृति ईरानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऐसा प्रस्ताव रखना भारत के संविधान के खिलाफ है। स्मृति ईरानी ने कहा, ‘आज मैं भारत के उस गुस्से की बात कर रही हूं, जो भारतीय संविधान के खिलाफ लोगों में है। कांग्रेस के नेतृत्व वाले INDI अलायंस ने सदन में भारतीय संविधान के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया है। यह प्रस्ताव भारतीय संविधान के खिलाफ है और सुप्रीम कोर्ट की राय की भी अवहेलना करता है। कांग्रेस की लीडरशिप में यह जो प्रस्ताव आया है, वह चिंता की बात है। इस पर गांधी परिवार को जवाब देना चाहिए। गांधी फैमिली के लोग बताएं कि क्या वे आतंकवाद का समर्थन करते हैं और जम्मू-कश्मीर में विकास के खिलाफ हैं? क्या वे संविधान के पक्ष में नहीं है।’

भाजपा की पूर्व सांसद ने कहा कि यह प्रस्ताव जम्मू-कश्मीर में दलितों, आदिवासियों, बच्चों और महिलाओं के खिलाफ है। कांग्रेस नेतृत्व को इस पर जवाब देना चाहिए। स्मृति ईरानी ने कहा कि हम भारत के नागरिकों को यकीन दिलाना चाहते हैं कि भाजपा आपकी लड़ाई लड़ेगी। आर्टिकल 370 वापस नहीं आ सकेगा। जम्मू-कश्मीर को देश से अलग करने के कोई भी प्रयास सफल नहीं होंगे। भाजपा इन लोगों के विरोध में हर वक्त रहेगी। बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 की मांग को लेकर हंगामे का दौर दो दिनों से जारी है। एक तरफ पीडीपी इसे लेकर आक्रामक है तो वहीं कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस चुप्पी साधे हुए हैं। भाजपा प्रस्ताव का तीखा विरोध कर रही है।

Share This News Social Media

More From Author

बीती रात अवैध तरीके से जम्मू कश्मीर से पंजाब में रेत&बजरी लेकर आ रहे ट्रकों को विभाग द्वारा पकड़ा

केंद्रीय गृह मंत्री ने कल्याण को नए दायित्व के लिए बधाई व अच्छे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *