पूर्व विधायक नरेश यादव का निधन, पेट में इंफेक्शन था, गुरुग्राम के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस

अटेली

हरियाणा में महेंद्रगढ़ जिले की अटेली विधानसभा सीट से पूर्व विधायक नरेश यादव का मंगलवार (5 नवंबर) को निधन हो गया। नरेश यादव 61 साल के थे। लंबे समय से पेट में इन्फेक्शन होने की वजह से उनका गुरुग्राम के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था।

पूर्व विधायक के दोस्त राकेश प्रधान ने बताया कि आज 2 बजे के करीब उनके पैतृक गांव राताकलां में उनका अंतिम संस्कार होगा।

नरेश यादव का जन्म 1 फरवरी 1963 को हुआ था। वह हरियाणा युवा किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष भी थे। 2005 में उन्होंने कांग्रेस के राव नरेंद्र सिंह को हराकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव जीता था।

उनके साथी एडवोकेट मुकेश कुमार व टीलू सरपंच ने कहा कि नरेश यादव वैसे तो कांग्रेसी नेता थे, लेकिन उन्होंने इस बार विधानसभा चुनाव में इनेलो बसपा प्रत्याशी ठाकुर अतरलाल का साथ दिया था।

 

Share This News Social Media

More From Author

टायर फटने से कार ने खाई पलटी, मौसी ने भांजे को बाहर फेंककर बचाई जान

सरकार ने विकीपीडिया से पूछा: आपको माध्यम के बजाय प्रकाशक क्यों न माना जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts