महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने जारी की 22 प्रत्याशियों की दूसरी सूची

मुंबई

भाजपा ने महाराष्ट्र के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है। इसमें कुल 22 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए सबसे पहले 99 प्रत्याशियों के नाम घोषित किया गया था। इस तरह से भाजपा ने राज्य में अब तक कुल 121 प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है। भाजपा की दूसरी सूची में 22 उम्मीदवारों में सिर्फ एक महिला उम्मीदवार का नाम शामिल हैं।

भाजपा की दूसरी सूची के किनके नाम?
भाजपा ने धुले ग्रामीण विधानसभा सीट से राम भदाणे, मलकापुर से चैनसुख मदनलाल संचेती, अकोट से प्रकाश गुणवंतराव भारसाकले, अकोला पश्चिम विजय कमलकिशोर अग्रवाल, वाशिम श्याम रामचरणजी खोडे, मेलघाट से केवलराम तुलसीराम काले गढ़चिरौली से मिलींद रामजी नरोटे, राजुरा से देवराव विठोबा भोंगले, ब्रह्मपुरी से कृष्णलाल बाजीराव सहारे, वरोरा से करण संजय देवतले और नासिक मध्य सीट से देवयानी सुहास फरांदे को उम्मीदवार बनाया गया है।

More From Author

मुदा स्कैम केस में बड़ा एक्शन, CM सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती से लोकायुक्त पुलिस ने 3 घंटे तक की पूछताछ

पंजाब उपचुनाव में 60 उम्मीदवारों ने किया पर्चा जमा, अकाली दल ने नहीं उतारा एक भी प्रत्याशी, जानें वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *