ऑपरेशन प्रहार&2 के तहत 75 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई, 64 किलो गांजे के साथ नशे के कई सामान जब्त

नोएडा
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में चलाए गए ऑपरेशन प्रहार-2 में तीनों जोन के अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई करते हुए नशे का व्यापार करने कई वालों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक इस ऑपरेशन के तहत कुल 75 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई और लगभग 64 किलोग्राम गांजा, भारी मात्रा में स्मैक की पुड़िया, ई-सिगरेट, 100 पाइप और रोलिंग पेपर बरामद हुए। तीन व्यक्तियों को ऑनलाइन नशे के सामान बेचते हुए भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि नशे से बच्चों और युवा पीढ़ी को बचाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश में ‘ऑपरेशन प्रहार का सेकंड फेज’ चलाकर नशे के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया। इस अभियान में गौतमबुद्ध नगर के तीनों जोन में 700 से अधिक स्थानों, स्कूलों, विश्वविद्यालयों के आस-पास लगभग 100 से अधिक टीम शामिल थीं। पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों से लगातार मिल रही सूचनाओं के आधार पर गोपनीय तरीके से छानबीन के बाद टीम लगाई गई थी।

नोएडा जोन में डीसीपी रामबदन सिंह के नेतृत्व में हरोला, बरौला, सदरपुर, पर्थला, सर्फाबाद, अट्टा, सेक्टर-62, सेक्टर-12, स्कूल, कॉलेज, मार्केट और मैट्रो स्टेशन के आसपास पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर कुल 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 26 किलोग्राम गांजा, स्मैक की पुड़िया, ई-सिगरेट और रोलिंग पेपर बरामद किए गए।

सेंट्रल नोएडा जोन में डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी के नेतृत्व में छिजारसी, बहलोलपुर, भंगेल, कुलेसरा, रोजा जलालपुर, स्कूल, कॉलेज, मार्केट और मेट्रो स्टेशन के आसपास पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर कुल 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से 13.73 किलोग्राम गांजा, स्मैक की पुड़िया, ई-सिगरेट और रोलिंग पेपर बरामद किए गए।

ग्रेटर नोएडा जोन में डीसीपी साद मियां खान के नेतृत्व में नॉलेज पार्क, ऐच्छर, कस्बा कासना, कस्बा विलासपुर, कस्बा रबूपुरा, कस्बा जेवर, कस्बा जारचा, कस्बा दादरी, स्कूल, कॉलेज, मार्केट और मैट्रो स्टेशन के आसपास पुलिस टीम ने अभियान चलाकर 24 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 24.15 किलोग्राम गांजा, स्मैक की पुड़िया, ई-सिगरेट और रोलिंग पेपर बरामद किए गए।

Share This News Social Media

More From Author

हरियाणा में 9 हजार युवाओं ने चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों में रहते हुए स्वयं को अपग्रेड किया

मौसम वैज्ञानिक सोमनाथ दत्ता ने कहा, धीरे&धीरे खत्म होगा चक्रवात ‘दाना’ का प्रभाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts