दतिया। वर्षीय सोम्या अहिरवार जन्म जात बीमारी कंजेनाइटल कैटरेक्ट से प्रभावित थी। परिजन ने जब जिला चिकित्सालय स्थित नेत्र विभाग में उसका परीक्षण कराया तब उन्हें इस बीमारी के बारे में पता चला। डॉक्टरों के परामर्श के बाद परिजन उसे दिल्ली एम्स ले गये जहां उसका ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन के पश्चात् जब सौम्या को दतिया लाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दतिया डॉ. बी.के. वर्मा ने मासूम सौम्या को चश्मा प्रदान किया। साथ ही सौम्या की मां श्रीमती संध्या अहिरवार को बेटी के आंखों की नियमित जांच, आईड्रॉप सहितअन्य सुरक्षा संबंधी जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ डॉ. माटोली नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं डीएचओ उपस्थित रहे।उन्होंने बताया कि कंजेनाइटल कैटरेक्ट एक ऐसी स्थिति है जिसमें जन्म के समय या जन्म के बाद जल्द ही बच्चों के आंखों के लेंस में धुंधलापन हो जाता है। यह जन्मजात विकार है। जिसका मतलब है कि यह बच्चे में जन्म से ही होता है। यह एक या दोनों आँखों को प्रभावित कर सकता है।
You May Also Like
Posted in
Uncategorized
Hello world!
Posted by
newsrahi_2evp7j