2569वी बुद्ध जयंती के अवसर पर छात्र-छात्राओं का किया सम्मान,सांची गेट का किया गया उद्घाटन
दतिया के सिविल लाइन स्थित बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क में दि बुद्धिष्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया भारतीय बौद्ध महासभा शाखा दतिया मध्य प्रदेश के तत्वाधान में बुद्ध भगवान के चरणों में पुष्प अर्पित करते हुए बुद्ध जयंती मनाई गई। 2569 वीं त्रिगुण पावन वैशाख पूर्णिमा बुद्ध जयंती के अवसर पर सांची गेट एवं पूर्व कार्यकारिणी द्वारा बनाई गई छतरी नवनिर्मित बुद्ध विहार के उद्घाटन का कार्यक्रम किया गया।
जिसमें पूज्य भिक्षुसंघ द्वारा त्रिशरण पंचशील से प्रारंभ किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ चंद्रबौधि पाटिल ट्रस्टी एवं राष्ट्रीय चेयरमैन बीएसआई मुबंई, प्रमुख अतिथि सीएल बौद्व, शंकर रॉव ढेंगरे, इंजी. धम्मरत्न सोमकुंवर, अशोक कुुमार असैया, रतीराम वर्मा, एवं जिला पंचायत सीईओ अक्षय कुमार तेम्रवाल रहे। विरिष्ठ अतिथि शिवचरण जाटव जिला अध्यक्ष अजाक्स, एडवोकेट सिद्धार्थ गौतम प्रदेश उपाध्यक्ष बीएसआई, ईजी. हरि सिंह भण्डेरिया प्रदेश संघटक बीएसआई के रूप में शामिल रहे,अध्यक्षता सीएल बौद्ध ट्रस्टी एवं प्रदेश अध्यक्ष ने की।कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा उन छात्र-छात्राओं को जिन्होने कक्षा 10वी एवं 12वी की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये उनको सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में बाहर से पधारे हुये अतिथियों द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर एवं तथागत गौतम बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अधिकारी अक्षय कुमार तेम्रवाल ने बाबा डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा जिन छात्र छात्राओं ने 10वी एवं 12वी में मेहनत की है और अच्छे अंक प्राप्त किये है इसी तरह आगे भी और मेहनत करके अच्छे पदों पर पहुंचे और जिन्होने 10वी एवं 12वी में अच्छे अंक प्राप्त नही किये उन्हे आगे भी मौके है जिसे वह और अच्छी मेहनत करके सुधार सकते है। शिक्षा अति आवश्यक है और शिक्षा प्राप्त करके बाबा साहेब के आयामों को प्राप्त करना, वही जिला पंचायत सीईओ श्री तेम्रवाल ने अंत में जाते जाते कहा कि शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो पिएगा वो दहाड़ेगा। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह जाटव ने किया।