दतिया।पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में वं एसडीओपी प्रियंका मिश्रा के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान मे अवैध जुआ सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही में सिविल लाइन थाना प्रभारी सुनील बनोरिया एवं उनकी टीम ने 5 जुआरियों को पकड़ा और 10 हजार रुपये नगदी व एक ताश की गड्डी जप्त की गई। पुलिस ने बताया कि मूखबिर सूचना मिली कि भाण्डेर रोड वीडी कालौनी के पास वचन यादव का वेडा दतिया में कुछ लोग ताश पत्तो से हार-जीत दांव लगा रहे हैं, पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी हरगोविंद पुत्र भगवानदास कोरी निवासी भदौरिया की खिडकी बड़ापुरा दतिया,कमलेश कुशवाह पुत्र ओमकार कुशवाह निवासी ग्राम इमिलिया,जितेन्द्र साहू पुत्र गोविन्ददास साहू निवासी भदौरिया की खिड़की दतिया, विशाल जाटव पुत्र रामकिशोर जाटव गल्ला मण्डी दतिया,रवि रायकवार पुत्र बाबूलाल रायकवार निवासी रिछरा फाटक दतिया के कब्जे से 10 हजार रूपये और एक ताश की गड्डी जप्त कर उक्त आरोपियों को गिरफ़्तार कर आरोपियों के विरुद्ध एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।उपरोक्त कार्यवाही में –
थाना प्रभारी सिविल लाईन सुनील बनोरिया, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र शाक्य,आरक्षक अतेन्द, आरक्षक जितेंद्र, आरक्षक 320 राहुल गुर्जर, आरक्षक दयानंद की सराहनीय भूमिका रही।
