दतिया।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर का निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सूचना न्यायाधीश संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन सोमवार को वार्ड क्रमांक 34 आईटीआई कॉलेज के पास, वार्ड क्रमांक 35 आंगनबाड़ी केंद्र नंबर दो लाला का ताल, एवं वार्ड क्रमांक 3 ईदगाह के पीछे दतिया में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया उपरोक्त साक्षरता शिविरो में उपस्थित मुख्य अतिथि कुमारी निधि मोदिता पिंटो द्वारा उपस्थित आम जनों को नालसा एवं सालसा की स्कीम के बारे में जानकारी दी इसके साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे साथी कैंपेन के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एक ऐसी यूनिट का गठन किया गया है जो निराश्रित बच्चों को खोज कर उनके आधार कार्ड एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज तैयार करवाए जा रहे हैं अतः यदि किसी की नजर में ऐसा कोई निराश्रित या अनाथ बच्चा मिलता है, वह तो वह तुरंत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया में भी संपर्क कर सकते हैं।