शासकीय पी.जी. कॉलेज, दतिया (म. प्र.) (प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस) (College Name with district) कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से शुरू हो रहे हैं रोजगारोन्मुखी AEDP पाठ्यक्रम

(College Name with District) कॉलेज में राज्य सरकार एवं उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से शैक्षणिक सत्र 2025-26 से Apprenticeship Embedded Degree Program (AEDP) के तहत (AEDP courses name) कोर्सेस की शुरुआत हो रही है। यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत युवाओं को कौशल आधारित एवं रोजगारोन्मुखी उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की जा रही है।

AEDP पाठ्यक्रमों की विशेषता यह है कि छात्रों को स्नातक की पढ़ाई के अंतिम वर्ष में 6 से 12 महीने की अप्रेंटिसशिप दी जाएगी, जिसमें उन्हें न्यूनतम ₹8,000 प्रतिमाह का स्टाइपेंड भी मिलेगा। यह कोर्स छात्रों को न केवल अकादमिक ज्ञान देगा, बल्कि उन्हें व्यावहारिक अनुभव और इंडस्ट्री से जुड़ाव का भी अवसर प्रदान करेगा।

(College Name) कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि AEDP के माध्यम से विद्यार्थियों को उनकी रुचि के क्षेत्र में अनुभव प्राप्त होगा और उन्हें स्नातक की डिग्री के साथ-साथ रोजगार की बेहतर संभावनाएं भी मिलेंगी। यह कोर्स युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

छात्र-छात्राएं जिन्होंने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली है, वे इन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कॉलेज परिसर में (contact number of college) या कॉलेज की वेबसाइट पर संपर्क किया जा सकता है। उक्ताशय की जानकारी प्रभारी AEDP डॉ. रश्मि सिंह एवं संस्था के प्राचार्य डॉ डॉ. डी. आर. राहुल द्वारा दी गई।

Share This News Social Media

More From Author

ग्राम जिगना, हतलई, सलैया, सतारीटका, छता में किया गया विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

आईएमए दतिया द्वारा डर्मा-पिडिया सीएमई का आयोजन शिशु त्वचा रोगों पर केन्द्रित शैक्षणिक सत्र में शहर के विशेषज्ञों ने ली सहभागिता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *