20 फरवरी को भोपाल में आयोजित सम्मान समारोह में नहीं पहुंच पाए थे टीआई सिविल लाइन सुनील बनोरिया
दतिया की ब्यूरो चीफ रजनी लिटोरिया ने सिविल लाइन थाने जाकर किया टीआई को सम्मानित
दतिया
पिछले दिनों राजधानी भोपाल में खोजी पत्रकार यूनियन एवं टीएनपी न्यूज़ चैनल के सम्मान समारोह में दतिया के सिविल लाइन थाना प्रभारी सुनील बनोरिया को भी सम्मानित किया जाना था। लेकिन वह वीआईपी ड्यूटी के कारण भोपाल नहीं पहुंच सके थे। इसलिए दतिया में चैनल की ब्यूरो चीफ रजनी लिटोरिया ने टीआई सिविल लाइन सुनील बनोरिया को थाने जाकर सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त बाबूलाल बंजारा ने चैनल के कई प्रतिनिधियों और अधिकारियों को इस दौरान सम्मानित किया था।