दतिया।पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन आदतन अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु विशेष अभियान के तहत एवं अति. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी सेंवढ़ा अखिलेशपुरी गोस्वामी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थरेट उनि. अनफासुल हसन एंव उनकी टीम ने अद्तन अपराधी गोलू यादव के विरूद्ध आवकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया।पुलिस ने बताया कि 17 फरवरी को मुखबिर द्वारा विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि आदतन अपराधी ग्राम पहाडी का आकाश उर्फ़ गोलू यादव पहाड कांजर ढेरा के पास कांजोली रोड पर शराब रखे हुए विक्री कर रहा है। मुखविर की सूचना की तस्दीक किए जाने पर आकाश उर्फ़ गोलू यादव रोड़ के किनारे पेड़ की आड़ मे कैन रखकर
शराब विक्री करते हुये पाया गया।अभियुक्त गोलू यादव निवासी पहाडी से एक प्लास्टिक के कैन भरी 55 लीटर अवैध देशी शराब बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध आवकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीवद्ध किया गया। उक्त कारवाई में थाना प्रभारी थरेट उनि.अनफासुल हसन, कार्यवाहक उप.निरी. हरेंद्र भदौरिया,प्र.आर. रामजीशरण शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।
र