आज दिनांक 17/2/25 को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय पी. जी. कॉलेज दतिया के अर्थशास्त्र विभाग में अकादमिक गतिविधियों के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें डॉ अक्षय जैन सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र ने व्याख्यान में उपस्थित छात्र/छात्राओं को जीवन में बजट के महत्व और उसके निर्माण संबंधी बारीकियां समझाई। मानव जीवन में बजट किस प्रकार जीवन को प्रभावित कर सकता है और सही बजट से किस प्रकार जीवन आसान बनाया जा सकता है इस पर विस्तृत चर्चा की गई।
व्याख्यान कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ डी.आर राहुल द्वारा मां सरस्वती पर माल्यार्पण कर किया गया । इस अवसर पर अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए संस्था के प्राचार्य ने छात्र जीवन में पैसों के महत्व और किस प्रकार वह छात्र जीवन में बजट बना सकता है इस पर महत्वपूर्ण चर्चा की।
कार्यक्रम में विभाग की सहायक प्राध्यापक कु.रश्मि सिंह, डॉ नीलम सिंह एवं डॉ हेमा केन ने भी बजट संबंधी अपने विचार प्रस्तुत किए।
व्याख्यान कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.संजय कुमार श्रीवास्तव ने किया एवं आभार प्रदर्शन डॉ भगवान सिंह कुशवाह ने किया। इस अवसर पर एक सैकड़ा से अधिक छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।
