दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र मिश्रा के निर्देशन मे एवं अति.पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे वं एसडीओपी प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन मे कोतवाली थाना प्रभारी धीरेन्द्र मिश्रा ने उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये अपहर्ता बालिका व अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा घटना स्थल के आस पास आम रास्तो पर लगे 100 से ज्यादा सीसीटीव्ही फुटेज को चेक किया गया एव मुखबिरो तथा स्वतन्त्र साक्षीयो तथा तकनीकि सहायता के आधार पर 1200 कि.मी. दूर दादर नगर हवेली से बालिका को दस्तयाव किया गया।दरअसल 17 दिसम्बर को अपहर्ता बालिका के परिजन ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट की थी,जिस पर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।थाना कोतवाली पुलिस ने अपहर्ता बालिका को दादर नगर हवेली से किया दस्तयाब,सराहनीय भूमिका निरी धीरेन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी थाना कोतवाली दतिया, उनि आकाश संसिया,प्र.आर. अनुरोध पावन,आर. चन्द्रशेखर, आर. लायकराम मांझी, म.आर. भारती राजावत, सै. कृष्णकान्त व सायवर सेल दतिया से सायवर सेल प्रभारी उनि सुधीर शर्मा, आर. वीरेन्द्र,आर.शुभम यादव की सराहनीय भूमिका रही।
You May Also Like
Posted in
दतिया
दतिया प्रेस क्लब की बैठक संपन्न: सक्रियता और संगठन की मजबूती पर जोर
Posted by
News Rahi
Posted in
दतिया
थाना इंदरगढ पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया
Posted by
News Rahi
More From Author
Posted in
दतिया
दतिया प्रेस क्लब की बैठक संपन्न: सक्रियता और संगठन की मजबूती पर जोर
Posted by
News Rahi