दतिया।पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एवंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के निर्देशन में वं एसडीओपी प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में पुलिस ने सोमवार को न्यायालय दतिया के प्रकरण क्रमांक 1079/19, अप.क्र. 486/18 के आरोपी स्थाई वारंटी अमर रावत पुत्र सीताराम रावत निवासी बगर की हवेली दतिया को कुईया पुरा पानी की टंकी दतिया से गिरफ्तार किया। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में–निरीक्षक धीरेन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी कोतवाली, सउनि सियाराम शाक्य, , प्रआर पुष्पेंद्र परिहार, प्रआर नीरज भदकारिया आर गोबिंद भदोरिया कमलेश नागर,आर गजेन्द्र राजावत , आर.हेमंत प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही।
