कलेक्टर की अध्यक्षता में पीएम जनमन एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की समीक्षा बैठक हुई संपन्न हसापुर ग्राम के प्रत्येक परिवार के सदस्य को कौषल विकास की संचालित योजनाओं में जोड़ा जाए श्री माकिन

दतिया। न्यू कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर संदीप कुमार माकिन की अध्यक्षता में पीएम जनमन और धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान येाजना की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। श्री माकिन ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रारंभ किए गए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत दतिया जिले की भाण्डेर तहसील का हसापुर गांव चयनित किया गया है।श्री माकिन ने बैठक में धरती आबा उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत चयनित किए गए ग्राम हसापुर के अंतर्गत विभागवार दिए गए लक्ष्यों की समीक्षा की जिसके अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, आयुष, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, कृषि एवं किसान कल्याण, मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी, पर्यटन, जनजातीय को दिए गए लक्ष्यों की समीक्षा की एवं दिशा निर्देश दिए।श्री माकिन ने कहा कि उक्त विभागों के अधिकारी समय सीमा मेें दिए गए लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान के लक्ष्यों की समीक्षा बैठक प्रत्येक सोमवार को की जाएगी। यदि कोई अधिकारी दिए गए लक्ष्यों के क्रियान्वयन में लापरवाही करेगा तो निश्चित रूप से उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव, प्रभारी अपर कलेक्टर नीरज शर्मा, एसडीएम दतिया ऋषि कुमार सिंघई, आदिम जाति कल्याण विभाग अधिकारी गिर्राज दुवे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

More From Author

आबकारी विभाग टीम ने छापामार कार्यवाही में 57 लीटर शराब की जप्त,अवैध शराब की कीमत लगभग 21 हजार 300 रूपए

मारपीट एवं हत्या के प्रयास के प्रकरण में 10 माह से फरार आरोपी को भाण्डेर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *