जमीन एवं मकान के विवाद पर बेटे के हत्या करने वाले माँ-पिता को पंडोखर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

दतिया।पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एवंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे मार्गदर्शन में एसडीओपी भांडेर कार्णिक श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना प्रभारी पण्डोखर रिपुदमन सिंह राजावत एवं उनकी टीम ने 11 नवम्बर को ग्राम पण्डोखर में मृतक राजकुमार केवट एवं आरोपीगण के मध्य आपस में जमीनी एवं मकान के विवाद को लेकर झगड़ा हो गया था जिस पर से थाना पण्डोखर में अपराध क्रमांक 208/2024 धारा 296, 115(2), 118(1), 351(2), 3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया बाद मृतक राजकुमार की दौराने ईलाज मृत्यु हो गई तब प्रकरण में धारा 109(1),103(1) बी एन एस का इजाफा किया गया।25 नवम्बर को आरोपी पिता हल्के लाल केवट निवासी ग्राम पंडोखर और माँ गोमती केवट थाना पंडोखर को पण्डोखर बेयरहाउस के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया बाद न्यायालय द्वारा उक्त आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में – उप निरीक्षक रिपुदमन सिंह राजावत थाना प्रभारी थाना पण्डोखर एवम एएसआई रामझुहार कुशवाहा, प्रधान आरक्षक राकेश यादव आर रवि कोरव आर शैलेंद्र नौरोज़ी आर हिमांशु राजावत की सराहनीय भूमिका रही।

Share This News Social Media

More From Author

मैंगलोर और कासरगोड के लिए चलने वाली ट्रेनों की काफी डिमांड, रेलवे 20 कोच करने की तैयारी में

पल्स पोलियो अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित,उच्च जोखिम क्षेत्र का सर्वे कर डेटा का भौतिक सत्यापन करें- डॉ. सोनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts