यूपी योद्धाज ने प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 69वें मैच में तमिल थलाइवाज पर बड़ी जीत दर्ज की

नोएडा
यूपी योद्धाज ने शुक्रवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 69वें मैच में तमिल थलाइवाज पर बड़ी जीत दर्ज की। यूपी की जीत में भवानी राजपूत (10) के अलावा डिफेंस से हितेश (6) ने कमाल किया जबकि थलाइवाज के लिए डिफेंस से नितेश ने 6 अंक बटोरे। थलाइवाज के लिए रेड में विशाल चहल (6) ही सबसे अधिक अंक ले सके। पहले 10 मिनट में थलाइवाज के पास 9-7 की लीड थी। इसके बाद खेल 6-6 की बराबरी पर आया। फिर 1 के मुकाबले लगातार तीन अंक लेकर थलाइवाज ने फासला 3 का कर दिया। ब्रेक के बाद यूपी ने लगातार दो अंक लेकर स्कोर 8-9 किया और फिर स्कोर बराबर भी कर लिया। नितेश शानदार खेल रहे थे। डू ओर डाई रेड पर केशव को लपक उन्होंने चौथा शिकार किया।

पाला बदलते ही बदला मैच का हाल
इसके बाद डू ओर डाई रेड पर दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले। 16वें मिनट में स्कोर 11-11 से बराबरी पर था। खेल डू ओर डाई रेड पर चल रहा था। 12-11 के स्कोर पर सचिन को लपक यूपी ने स्कोर फिर बराबर कर दिया, लेकिन इसी तरह की रेड पर भरत का शिकार कर थलाइवाज ने लीड ले ली। नितेश ने हाई-5 पूरा किया। दोनों टीमों ने 13-13 के स्कोर पर पाला बदला।

हाफटाइम के बाद यूपी ने बनाई बढ़त
हाफटाइम के बाद केशव ने बस्तामी और अभिषेक को बाहर कर यूपी को 15-13 से आगे कर दिया। फिर डिफेंस ने नरेंदर का शिकार कर थलाइवाज को ऑलआउट की ओर धकेल दिया, जिसे अंजाम तक पहुंचाकर यूपी ने 20-14 की लीड ले ली। आलइन के बाद लगातार दो अंक लेकर थलाइवाज ने वापसी की राह पकड़ी। यूपी ने लगातार पांच अंक के साथ स्कोर 26-17 कर लिया।

अंत में यूपी ने दर्ज की बढ़ी जीत
अब थलाइवाज के लिए सुपर टैकल आन था। फिर विशाल को लपक यूपी ने थलाइवाज को ऑलआउट की ओर धकेला। 30 मिनट के बाद स्कोर 27-17 से यूपी के हक में था। 36 मिनट के बाद यूपी 34-21 से आगे थे। यूपी ने मैच स्लो कर दिया था। थलाइवाज के लिए इतने बड़े फासले को भर पाना मुश्किल था और हुआ भी वही। तमाम कोशिशों के बावजूद थलाइवाज शिकस्त झेलनी पड़ी।

 

More From Author

रुझानों में महायुति ने छू लिया बहुमत का आंकड़ा, झारखंड में NDA और INDIA में टक्कर

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *