दीपावली से पहले हरियाणा के रास्ते चलने वाली चार ट्रेनों को रद्द कर दिया, यात्रियों को झटका

हरियाणा
यात्री कृपया ध्यान दें। दीपावली से पहले हरियाणा के रास्ते चलने वाली चार ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। ये ट्रेनें 29 नवंबर से लेकर 13 जनवरी तक रद्द रहेंगी, जबकि 6 रेलगाड़ियों के रूट में परिवर्तन किया गया है। वहीं 4 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। इनमें ज्यादातर ट्रेन रेवाड़ी जंक्शन होकर चलती हैं।

रद्द रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
1. गाड़ी संख्या 04703, बठिंडा-जयपुर ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 04704, जयपुर-बठिंडा ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 09639, मदार-रेवाड़ी ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 09640, रेवाड़ी-मदार ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी।

आंशिक रद्द रेल सेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाड़ी संख्या 14715, हिसार-जयपुर ट्रेन 18 नवंबर से 12 जनवरी तक (56 ट्रिप) हिसार से प्रस्थान करेगी वह रेल सेवा खातीपुरा तक संचालित होगी। यह ट्रेन खातीपुरा-जयपुर स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 14734, जयपुर-बठिंडा ट्रेन 19 नवंबर से 13 जनवरी तक (56 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी अर्थात यह रेल सेवा जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 14733, बठिंडा-जयपुर 28 नवंबर से 12 जनवरी तक (46 ट्रिप) बठिंडा से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक संचालित होगी। अर्थात यह रेल सेवा खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 14716, जयपुर-हिसार ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। अर्थात यह रेल सेवा जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

1. गाड़ी संख्या 20487, बाड़मेर-दिल्ली ट्रेन 28 नवंबर से 9 जनवरी तक (13 ट्रिप) बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना और नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
2. गाड़ी संख्या 20488, दिल्ली-बाड़मेर ट्रेन 28 नवंबर से 10 जनवरी तक (13 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी, और परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।
3. गाड़ी संख्या 22995, दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी, और परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।
4. गाड़ी संख्या 22996, जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) जोधपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी, और परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
5. गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी, और परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
6. गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन 28 नवंबर से 12 जनवरी तक (46 ट्रिप) काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी, और परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।

Share This News Social Media

More From Author

दिल्ली से जम्मू कटड़ा जा रही हरी ट्रेवल की बस से हुआ भीषण हादसा, बस के अगले हिस्से के उड़े परखच्चे

‘रन फॉर यूनिटी’ में अमित शाह ने कहा& सरदार वल्लभभाई पटेल की विरासत को कमजोर करने की कोशिशें की गई हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *