मौसम वैज्ञानिक सोमनाथ दत्ता ने कहा, धीरे&धीरे खत्म होगा चक्रवात ‘दाना’ का प्रभाव

कोलकाता
मौसम वैज्ञानिक डॉ. सोमनाथ दत्ता ने शुक्रवार को चक्रवाती तूफान के संभावित प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि कुछ जिलों में एक-दो दिन बारिश हो सकती है। वहीं, कुछ इलाकों में चक्रवात का असर कम देखने को मिलेगा। भारतीय मौसम विभाग में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दत्ता ने यहां कहा कि कई जिलों में आगामी दिनों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। हमें इससे ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा, “यह गंभीर चक्रवाती तूफान उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए ओडिशा के तट को पार कर चुका है। इसके लैंडफॉल की प्रक्रिया गुरुवार रात 11:30 बजे शुरू हुई और आज सुबह सात बजे समाप्त हो गई। चक्रवाती तूफान अब उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। आज सुबह 5:30 बजे इसका स्थान 21 डिग्री उत्तर और 86.8 डिग्री पूर्व था, जो भद्रक से लगभग 30 किलोमीटर पूर्व में है।”

उन्होंने आगे कहा, “यह चक्रवात वर्तमान में सात किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रहा है। अब इसका स्थान 12:30 बजे 21.4 डिग्री उत्तर और 86.6 डिग्री पूर्व है, जो भद्रक से 40 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पश्चिम में है।”

उन्होंने कहा, “इसकी तीव्रता चक्रवात के रूप में बनी हुई है, जिसमें हवा की गति 65 से 75 किलोमीटर प्रति घंटे है, जो 85 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। यह चक्रवाती तूफान धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ेगा और ओडिशा में अपनी गति कम करता रहेगा, अगले छह घंटे में यह कम दबाव के गहरे क्षेत्र में बदल जाएगा।”

उन्होंने कहा, “हमारे क्षेत्र में आज के बाद इस तूफान का प्रभाव समाप्त हो जाएगा। कल (शनिवार को) कुछ जिलों में भारी वर्षा हो सकती है। लेकिन, इसका प्रभाव धीरे-धीरे खत्म होता जाएगा। सभी को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।”

Share This News Social Media

More From Author

ऑपरेशन प्रहार&2 के तहत 75 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई, 64 किलो गांजे के साथ नशे के कई सामान जब्त

आबोहवा में घुलता जहर, पानीपत में 2 दिन तक प्रदूषण का स्तर 500 और 450 तक पहुंच गया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *