दतिया।कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आगामी दिनों में माता रतनगढ़ मंदिर पर दीपावली की दौज पर लगने वाले भव्य मेले की तैयारियों पर समीक्षा बैठक ली।बैठक में कलेक्टर श्री माकिन ने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह मेला बहुत ही संवेदनशील है। इस मेले पर बहुत दूर-दूर से बड़ी संख्या में श्रद्वालुओं आते है। जिससे भारी भीड़भाड हो जाती है। जिसमें घटनाएं होने की बहुत ज्यादा संभावना रहती है। क्यों कि पूर्व में भी दो बार घटनाएं हो चुकी है। इसी को मददेनजर रखते हुए लगने वाले भव्य मेले की सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद पूर्व से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों को जो कार्य की जिम्मेदारियां सौंपी गई है, वह पूर्ण रूप से सतत होकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही वर्दाश्त नहीं की जाएगी।बैठक में कलेक्टर श्री माकिन ने कहा कि इस भव्य मेले में संपदर्श वाले लोग आते हैं जो कि नदी में होकर मंदिर तक जाते है। उन्होंने निर्देश दिए
