प्रकरणों के निराकरण में पेडेन्सी देख जताई नाराजगी,26 तारीख तक संतुष्टिपूर्ण निराकरण के दिए सख्त निर्देश
दतिया। बुधवार को न्यू कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की।श्री माकिन ने उक्त बैठक में अधिकारियों को त्वरापूर्ण प्रकरणों के निराकरण के सख्त निर्देश दिए।उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के कई दिनों से लंबित प्रकरणों का करण पूछा साथ ही नाराजगी भी जताई।श्री माकिन ने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों केा निर्देश दिए की 100 दिवस से अधिक की पेडेन्सी वाली जितनी भी शिकायते है उनका 27 तारीख तक 100 प्रतिशत निराकरण कर लिया जाए, जिसकी समीक्षा बैठक पुनः 26 तारीख को की जाएगी।बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव, प्रभारी अपर कलेक्टर नीरज शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दतिया ऋषि कुमार सिंघई सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।