पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र मिश्रा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी दतिया सुश्री प्रियंका मिश्रा के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान मे अवैध जुआ सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही मे 8 आरोपीगण से कुल 101200 रुपये नगदी व एक तास की गड्डी जप्त की गई।
दिनांक 23.10.2024 को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि रिसाला मंदिर खलकापुरा दतिया के पास कुछ लोग तास पत्तो से रुपयो का दाव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे है। मुखबिर की सूचना से फोर्स के साथ मुखबिर के बताए स्थान रिसाला मंदिर खलकापुरा के पास पहुंचकर दबिश दी गई तो आरोपीगण को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम सन्तोष पिता भगवानदास पटवा उम्र 25 साल नि बडापुरा दतिया , जितेन्द्र साहू पिता गोविन्ददास साहू उम्र 31 साल नि भदौरिय की खिडकी दतिया,असलम खान पिता मामुरे खान उम्र 25 साल नि भदौरिया की खिडकी दतिया,राजू खान पिता सकूर खान उम्र 45 साल