भारत ने कनाडा में एक जांच आयोग में ट्रूडो के बयान का खंडन करते हुए दोहराया, संबंधों में हुआ नुकसान

नई दिल्ली
भारत ने कनाडा में एक जांच आयोग में कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान का खंडन करते हुए दोहराया है कि उनकी सरकार ने भारतीय राजनयिकों के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं दिए हैं और इस मामले की वजह से भारत कनाडा संबंधों को जो नुकसान हुआ है, उसकी जिम्मेदारी सिर्फ श्री ट्रूडो पर है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने जांच आयोग में श्री ट्रूडो के बयान को लेकर मीडिया के सवालों के जवाब में कहा, “आज हमने जो सुना है, वह केवल उस बात की पुष्टि करता है, जो हम लगातार कहते आ रहे हैं। कनाडा ने भारत और भारतीय राजनयिकों के खिलाफ लगाए गए गंभीर आरोपों के समर्थन में हमें कोई भी सबूत पेश नहीं किया है।”
श्री जायसवाल ने कहा, “इस नुकसान की जिम्मेदारी इस तरह के गैर जिम्मेदाराना एवं अभिमानी व्यवहार की है। भारत-कनाडा संबंधों में जिस तरह का व्यवहार खराब हुआ है, उसका सारा दोष अकेले प्रधानमंत्री ट्रूडो पर है।”

 

More From Author

महर्षि वाल्मीकि ने रामायण ग्रँथ की रचना कर समाज की दी नई दशा- घनश्याम सिंह पूर्व विधायक

सुप्रीम कोर्ट ने भी माना& संवैधानिक है नागरिकता अधिनियम, 4&1 से सुनाया फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *