रेत से भरा हुआ ट्रैक्टर ने मारुति सुजुकी में xl6 में पीछे से मारी टक्कर,मारुति सुजुकी मालिक बाल बाल बच्चे ट्रॉली ट्रैक्टर पुलिस विभाग ने अभी तक नहीं पकड़ा

दतिया में आज दिनांक 15-10- 24 को बुंदेला कॉलोनी में डॉ अनूप श्रीवास्तव पुत्र श्री अशोक श्रीवास्तव उम्र 33 वर्ष निवासी झांसी बाईपास रोड पानी फिल्टर के पास दतिया में अपने घर जा रहे थे तभी भास्कर स्कूल के पास बुंदेला कॉलोनी मार्ग से जा रहा थे तभी पीछे से एक ट्रैक्टर का चालक अपने रेत से भारा ओवरलोड ट्रैक्टर को तेजी व लापरवाही से चला रहा था और मेरी गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी जिससे गाड़ी का पीछे का कांच टूट गया और पीछे की बॉडी ध्यस्त हो गई है ट्रैक्टर बिना नंबर का कपिल राय का था जिसका चालक का नाम धर्मेंद्र और ट्रैक्टर मालिक कपिल राय ने थोड़ी देर रोक कर गाली गलौच करने लगा और कह रहा तुम्हें जो कुछ करना है सो कर लो मैं तो ट्रैक्टर लेकर जा रहा हूं मैंने कोतवाली दतिया में आकर रिपोर्ट लिखाई

 

More From Author

बढ़ते वायु प्रदूषण का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, पंजाब&हरियाणा को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

बेंगलुरु जा रहा आकासा एयर का विमान बम की धमकी मिलने के बाद दोपहर राष्ट्रीय राजधानी लौट आया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *