दतिया।पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के निर्देशन मेंएसडीओपी बड़ौनी विनायक के मार्गदर्शन में थाना बड़ौनी दिलीप समाधियां के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास के मामले और एससी/एसटी एक्ट में करीब 6 महीने से फरार 3-3 हजार के इनामी बदमाश 1.महीप सिंह रावत पुत्र कमल सिंह रावत जाति रावत नि० ग्राम सहिड़ाकलां खुर्द थाना बड़ौनी 2. मोहन सिंह रावत पुत्र स्वं० श्री घनसुन्दर रावत जाति रावत नि० ग्राम बरौआ थाना भितरवार जिला ग्वालियर3. वीकेन्द्र रावत पुत्र मोहन सिंह रावत नि० ग्राम बरौआ थाना भितरवार को 14 अक्टूबर को गिरफ्तार किया एवं घटना में प्रयुक्त आलाजरर 315 बोर का कट्टा व लाठी जप्त किये गये। बता दें कि उक्त अपराध में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से लगातार कानून व्यवस्था की स्थिति में भी निर्मित हो रही थी एवं भीम आर्मी व अन्य संगठनो द्वारा धरना प्रदर्शन आदि किये जा रहे थे।उक्त बदमाश अन्य राज्य में भागने की फिराक में थें। उक्त कार्रवाई बड़ौनी विनायक शुक्ला,आर० कमलकिशोर तिजौरिया, अहम भूमिका आर जितेन्द्र कदम, आर शिवमोहन यादव, आर रोहित पाण्डे, सैनिक पंकज शर्मा की भूमिका रही।
