दतिया।पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुनील बनोरिया के नेतृत्व पुलिस ने मूखबिर की सूचना पर गोंड बाबा कालोनी दतिया से हार जीत का दाव लगा रहे जुआरी -राजकुमार पुत्र विजयराम प्रजापति साल निवासी गौड़ बाबा कालोनी दतिया,अरविंद पुत्र अनंत सिंह यादव निवासी बुन्देला कालोनी दतिया,नरेन्द्र पुत्र भागीरथ प्रजापति निवासी गौड़ बाबा कालोनी दतिया,निकेतन उर्फ नीतेश पुत्र अनिल सविता निवासी बड़ी माता मंदिर के पास दतिया,शाकिर पुत्र नब्बी खांन निवासी गाड़ी खाना दतिया को मौके पर हार जीत का दावा लगाते से कुल 5 हजार 280 रूपये नगदी एवं 52 ताश के पत्तों की गड्डी जप्त कर आरोपीगण के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।उक्त कार्यवाही में – निरीक्षक सुनील बनेरिया थाना प्रभारी सिविल लाईन, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र शाक्य, प्रधान आरक्षक शिवकुमार राजावत, आरक्षक जितेंद्र गोयल, आरक्षक अतेंद्र रावत, आरक्षक अमित कुमार, आरक्षक राजकुमार परिहार, प्रधान आरक्षक चालक दीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।