विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस: कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें, यह थीम ही आज की आवश्यकता है: डीन डॉ दीपक सिंह मरावी

शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के मनोरोग विभाग द्वारा 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया,जिसमें मुख्य अतिथि अधिष्ठाता दतिया मेडिकल कॉलेज डॉ. दीपक सिंह मरावी, डॉ अर्जुन सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. प्रदीप शुक्ला, डॉ.राजेश गुप्ता ,डॉ. विवेक वर्मा, डॉ. टी.एन.एस  गौर. डॉ.अभिषेक शर्मा .डॉ. पी अधिकारी, डॉ. प्रवीण टैगोर डॉ.  शुभांशु गुप्ता. डॉ राजु तिवारी  ,डॉ. निधि अग्रवाल एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित  रहे. डॉ. निधि अग्रवाल एवं डॉ. राजेश सिंह सीनियर रेजिडेंट मनोरोग विभाग द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया. मनोरोग विभागाध्यक्ष डॉ. अमृता चौहान द्वारा जेआर,एसआर ,पी.जी रेजिडेंट एवम  एमबीबीएस,के छात्राओं के  बीच एक विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की थीम कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य को  प्राथमिकता दें* पर सेमिनार आयोजित किया गया जिसमे कार्यस्थल पर बेहतर मानसिक स्वास्थ्य की महत्व के बारे में बातचीत की गई और चिकित्सकों के बीच बढ़ते तनाव और आत्महत्या के कारण और बचाव के बारे में जानकारी दी गई।
मानसिक तनाव, अवसाद तथा आत्महत्या जैसे विचार आने पर, अपने घरवालों से बातचीत करे, और मनोचिकित्सक से counseling  एवं परामर्श लेने की सलाह दी।  और साथ ही,नशीले पदार्थों के सेवन करने से बचने की जानकारी दी गई! इसके साथ ही मानसिक तनाव से मुक्त रहने के लिए योग ,नियमित व्यायाम संतुलित भोजन, पर्याप्त नींद, प्रकृति के साथ समय व्यतीत करना और आपस में मिलजुल कर रहना की सलाह दी। दतिया कॉलेज के अधिष्ठाता महोदय डॉ. दीपक सिंह मरावी द्वारा एमबीबीएस छात्रों से मन की बात की गई और उनके अच्छे बुरे अनुभवों के बारे में पूछा।  एवम उन्हें किसी भी मानसिक स्वास्थ समस्या होने पर उसे अपने सहपाठी और शिक्षकों से साझा करने की सलाह दी  और जरूरत पड़ने पर मनोचिकित्सक से परामर्श लेने की सलाह दी.. इसके साथ ही अधिष्ठाता महोदय द्वारा बताया गया साथ ही जल्द ही मेडिकल कॉलेज दतिया में छात्र-छात्राओं के लिए  मेंटर- मेटी प्रोग्राम प्रारंभ किया जाएगा जिसमें छात्र-छात्राएं  अपनी समस्याएं अपने  मेंटर से सीधे साझा कर सकेंगे !
मनोरोग विभाग  द्वारा  एमबीबीएस के छात्राओं के बीच , पोस्टर/ स्लोगन प्रतियोगिता, एवं  रील  प्रतियोगिता आयोजन किया गया.जिसमें  एमबीबीएस के सभी वर्ष के छात्र छात्राओं और इंटर्न स्टूडेंट ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ,प्रतियोगिता का मूल्यांकन 3 सदस्यीय टीम द्वारा किया गया ! प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्र छात्राओं  को अधिष्ठाता महोदय दतिया मेडिकल कॉलेज एवं
विभागाध्यक्ष मनोरोग विभाग  डॉ.अमृता चौहान.द्वारा प्रमाण पत्र  एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया!

More From Author

दुबई से दबोचा गया महादेव ऐप का मालिक सौरभ चंद्राकर, भारत लाने की प्रोसेस शुरू

युवक के पेट हुआ, निकला जिंदा कॉकरोच, एंडोस्कोपी रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *