महिला और बालिकाओं की सुरक्षा हेतु जिले के समस्त थानों में पुलिस अधिकारी,कर्मचारियों ने सुरक्षा की शपथ दिलाई

दतिया।मैं हूं अभिमन्यु अभियान के तहत पुलिस कर्मियों द्वारा महिलाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने का संकल्प लिया, महिला और बालिकाओं की सुरक्षा हेतु जिले के समस्त थानों में पुलिस अधिकारी,कर्मचारियों ने सुरक्षा की शपथ दिलाई, दरअसल बुधवार को दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन और अति. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना प्रभारी द्वारा अधिनस्त अधिकारी कर्मचारियों को महिला और युवतियों की सुरक्षा और कार्यस्थल पर उनके लिए सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए थाना कोतवाली, सिविल लाईन, सेवड़ा, डीपार, चिरूला, धीरपुरा, सरसई, पण्डोखर, बसई, उनाव पुलिस द्वारा “मैं हूं अभिमन्यु” अभियान के तहत शपथ दिलवाई गई।”मैं हूं अभिमन्यु” अभियान के तहत दतिया पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को जागरूक किया जा रहा। अभियान के दौरान आमजन से अपील की जा रही है कि, महिलाओं, बालिकाओं के साथ होने वाली प्रताड़ना की सूचना मिलने पर तुरन्त शिकायत दर्ज कराने की अपील की गई। ताकि पुलिस घटनाओं को रोकने में तुरंत मदद कर सकेगी।

More From Author

मेडिकल कालेज दतिया के नेत्र विभाग ने किया आंख का जटिल ऑपरेशन,ऐम्स जैसे बड़े अस्पतालों में ही होते है इस तरह के उन्नत तकनीक ऑपरेशन

सिविल लाइन पुलिस ने की जुआं खेलते हुए 5 जुआरियों को धर दबोचा,जुआरियो के कब्जे से 5 हजार 280 रूपये जप्त किए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *