मेडिकल कॉलेज दतिया में नेत्र रोग विभाग के द्वारा मेडिकल डीन डा. दीपक सिंह के मार्ग दर्शन में एवं मेडिकल अधीक्षक डा. अर्जुन सिंह के निर्देशन में, नेत्र रोग के विभागाध्यक्ष डा. मनोज त्यागी एवं डा. मुकेश सिंह राजपूत द्वारा एक मरीज की लगभग पूर्ण रूप से खराब हो चुकी आंख को प्लेसेंटल एम्नायोटिक मेंब्रेन ट्रांसप्लांट की एडवांस तकनीक के द्वारा ऑपरेशन कर बचाया गया!दतिया में इस तरह का पहला उन्नत ऑपरेशन किया गया है! सामान्यतः उन्नत तकनीक के ऑपरेशन बड़े अस्पतालों जैसे ऐम्स, पीजीआई आदि में किए जाते हैं! ऑपरेशन के विषय में अधिक जानकारी देते हुए नेत्र विभाग के सह प्राध्यापक डा.मुकेश सिंह राजपूत ने बताया कि मरीज की आंख काफी डैमेज हो चुकी थीं, जिसके लिए भ्रूण के प्लासेंटा की एम्नायोटिक मेंब्रेन का उपयोग कर सफल सर्जरी की गई एवं मरीज की आंख को बचाया गया!ये नई तकनीक के ऑपरेशन हैं जिन्हें ऐम्स जैसे अस्पतालों में ही किया जाता है, मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने दतिया में इस तरह का ऑपरेशन कर एक सुखद कीर्तिमान बनाया है एवं आगे भी दतिया की जनता को बेहतर नेत्र उपचार प्रदान करने का प्रयास करेंगे! मेडिकल के जन सम्पर्क अधिकारी डा.मुकेश शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन करने वाली टीम में डा. प्रीति सिंह राजपूत, डा. आरुषि, डा.हर्षिता, डा अभिषेक, एवं स्टॉफ जय श्री आदि शामिल रहे!
