दतिया।कमान अधिकारी 15-बटालियन, ग्वालियर से प्राप्त निर्देश के अनुसार आज पी.जी. कॉलेज दतिया में विश्व पर्यावास दिवस विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. दयाराम राहुल के उद्बोधन से प्रारंभ हुआ l प्राचार्य ने स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए अपने पर्यावरण को कैसे स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रख सकते हैं के बारे में एन.सी.सी. स्वयंसेवकों को सीख दी lइस अवसर पर प्रोफेसर सुधीर पांडेय ने भी एन.सी.सी. विद्यार्थियों को संबोधित किया एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाया साथ ही एन.सी.सी स्वयंसेवकों से अपने घर एवं मोहल्ले को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया lउद्बोधन के पश्चात पी.जी. कॉलेज कैंपस में पॉलिथीन फ्री कार्यक्रम चलाया गया जिसमें एन.सी.सी. स्वयंसेवको ने महाविद्यालय कैंपस में इधर-उधर पड़ी पॉलिथीन को एकत्रित कर कूड़ेदान में जमा किया lकार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई l यह संपूर्ण कार्यक्रम प्रोफेसर शिवारमन पांडेय, एन.सी.सी. अधिकारी, पीजी कॉलेज दतिया के नेतृत्व में संपन्न हुआ l इस अवसर पर डॉ. वासुदेव जादौन, डॉ. संजय सिंह चौहान, सीनियर कैडेट सौरभ अहिरवार, समर्थ शर्मा भी उपस्थित रहे l
