राजस्थान के रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की जैश&ए&मोहम्मद के नाम की धमकी भरी चिट्ठी

जोधपुर, बीकानेर.

जैश-ए-मोहम्मद के नाम से लिखे गए पत्र में धमकी दी गई है कि ‘आने वाले 30 अक्टूबर को गंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, बूंदी, उदयपुर, जयपुर के रेलवे स्टेशन और जगहों को बम से उड़ा दिया जाएगा.’ जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन है.

मीणा ने कहा कि खत की जानकारी के बाद से सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी),स्थानीय पुलिस, बीएसएफ के जवानों ने कई जगह तलाशी ली है. जीआरपी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और पत्र भेजने वाले का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है.

प्राइवेट स्कूलों को मिली थी धमकी —
राजस्थान में इससे पहले भी कई बार ऐसी धमकियों भरे मेल और चिट्ठियां मिली है. इससे पहले इसी साल मई में  जयपुर में प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप मच गया था. यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई थी जिसके बाद स्कूलों को खाली करवा लिया गया. सबसे पहले धमकी भरा मेल एमपीएस स्कूल के प्रिंसिपल को मिला जिसके बाद तुरंत उन्होंने पुलिस को इन्फॉर्म किया. मौके पर पुलिस और एटीएस कमांडो ने मोर्चा संभाला ही था कि पता चला जयपुर में ही माहेश्वरी स्कूल, विद्या आश्रम, सेंट टेरेसा सहित करीब 44 स्कूलों को भी ऐसा मेल भेजा गया है. धमकी भरे ई-मेल में लिखा था, ‘स्कूल की बिल्डिंग में बम है, जो कि कभी भी फट सकता है’. इसके बाद पुलिस ने सभी स्कूलों को खाली करवा सभी बच्चों और शिक्षकों को सुरक्षित जगह ले जाया गया. वहीं, बम निरोधक दस्ते ने डॉग स्क्वायड टीम के साथ स्कूलों में घंटों सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन किसी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

Share This News Social Media

More From Author

नासिक अदालत ने सावरकर के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि के मामले में समन जारी किया

महाराजगंज में एक महिला की लाश उसके पड़ोसी के घर के बेड से बरामद हुई, मचा हड़कंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *