राजस्थान&बीकानेर में हेड कांस्टेबल को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

बीकानेर.

नापासर थाने में तैनात पुलिस के हेड कांस्टेबल की अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नापासर थाने में तैनात राजेश कुमार अपनी ड्यूटी करके बीकानेर-जयपुर रोड स्थित अपने आवास लौट रहे थे।

वैष्णोधाम के पास तेज गति से आए अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे को देखकर राहगीरों ने सड़क पर लहूलुहान हुए हेड कांस्टेबल को पीबीएम अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर सहित पुलिस के आलाधिकारी अस्पताल पहुंचे। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालकर टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में जुटी हुई है। पुलिसकर्मी के आकस्मिक निधन की खबर से महकमे में शोक की लहर व्याप्त है। हेड कांस्टेबल राजेश कुमार झूंझनू के रहने वाले थे। उनकी पार्थिव देह को झूंझनू ले जाया जाएगा, इससे पहले नापासर रेलवे क्रॉसिंग के पास उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे।

More From Author

सपा विधायक महबूब ने कहा, 800 सालों तक राज करने वाले मुगल भी चले गए, योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, तुम भी जाओगे

कांग्रेस की ‘झूठ की दुकान’ स्थापित नहीं होने देंगी हरियाणा की जनता: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *