30 सितम्बर को एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर

श्रीगंगानगर.
कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, राजस्थान (रोजगार विभाग) द्वारा 30 सितम्बर 2024 को डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविधालय, खेल प्रांगण, श्रीगंगानगऱ में प्रातः 10.30 बजे से एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

उपक्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक श्री सुखमन सिंह जौहल ने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्र की श्रीराम पिस्टन, भगवती इन्टरप्राईजेज, नवभारत फर्टीलाईजर, एमआरएफ लिमिटेड, ट्रू लक्ष्मी, तनम्य इन्टरप्राईजेज, पुखराज, मैजिक ग्रोए इन्श्यारेंस सैक्टर आदि द्वारा दसवी, बारहवीं पास, स्नातक उत्तीर्ण एवं आईटीआई उत्तीर्ण आशार्थियों के मशीन ऑप्रेटर, फील्ड ट्रैनी, सेल्स मैनेजर, बैक ऑफिस आदि पदों हेतु आशार्थियों का चयन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि रोजगार के इच्छुक युवा अपने साथ स्वयं के पांच फोटो (पासपोर्ट साईज), मूल शैक्षणिक कागजात (दो सैट फोटोस्टेट प्रतियों सहित) व मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व अनुभव प्रमाण पत्र आदि साथ लेकर आवें।

Share This News Social Media

More From Author

तीन संशोधन विधेयक लाने की तैयारी में मोदी सरकार

आज विधानसभा चुनाव के अंतिम फेज के लिए प्रचार थमा, भाजपा के लिए बहुत कुछ दांव पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *