गुजरात: द्वारका में बड़ा हादसा, डिवाइडर तोड़ कर आई बस ने तीन गाड़ियों को कुचला, 7 की मौत, 14 को गंभीर गंभीर चोटें आई

अहमदाबाद
गुजरात के द्वारका में देर रात को बड़ सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार बच्चों समेत सात लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी जबकी 14 को गंभीर चोटें आई हैं. हादसा एक बस के नियंत्रण खो देने से हुआ जब वह डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में आ गई और तीन गाड़ियों से टकरा गई.

द्वारा पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हादसा नेशनल हाईवे  51 शनिवार (28 सितंबर) की रात करीब 7.45 पर हुआ. एक बस द्वारका से अहमदाबाद की ओर जा रही थी. रास्ते में जानवरों के आने से ड्राइवर ने अचानक बस का कंट्रोल खो दिया. जानवरों को बचाने के चलते बस डिवाइडर से टकरा गई. हाईवे पर स्पीड ज्यादा होने की वजह से बस डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में आ गई और सामने से आने वाली तीन हाई स्पीड गाड़ियों को टक्कर मार दी.

4 बच्चों समेत सात की मौत
बस की टक्कर एक मिनी वैन, एक कार और एक मोटरसाइकिल से हुई. पुलिस ने जानकारी दी है कि इस हादसे में चार मासूमों समेत सात लोगों के मरने की सूचना है. वहीं, करीब 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है.

मिनी वैन में सवार 6 लोगों की मौत
इस हादसे में जान गंवाने 6 वाले यात्री मिनी वैन में सवार थे. वहीं, एक यात्री बस में था जिसकी मौत हो गई है. यात्रियों की पहचान हो गई है. चार बच्चों में
– 2 साल की तान्या
– 3 साल का रेयांश
– 7 साल का विशान और
– 13 साल की प्रियांशी शामिल हैं.

वहीं, 25 वर्षीय हेतलबेन ठाकोर, 25 वर्षीय चिराग रानाभाई और 35 वर्षीय भावनाबेन ठाकोर की भी हादसे में मौत हो गई है.

गांधीनगर जा रही थी मिनी वैन
घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि मिनी वैन द्वारका से गांधीनगर की ओ जा रही थी और अपनी मंजिल से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर थी. मरने वालों में 6 लोग गांधीनगर के कलोल से आते थे. वहीं, बस सवार मृतक व्यक्ति द्वारका का रहने वाला था.

Share This News Social Media

More From Author

स्वप्निल वानखेड़े, कलेक्टर जिला दतिया के निर्देशानुसार, एवं राकेश कुर्मी, सहायक आबकारी आयुक्‍नत, जिला दतिया के निर्देशन में प्राप्‍त शिकायती आवेदन पत्र पर कार्यवाही करते हुये दिनांक 14-07-2025 को वृत्‍त सेवढ़ा क्षेत्र में ग्राम देगुंआ गुर्जर तिराहे के पास यात्री प्रतिक्षालय के समीप 02 महिलायें अवैध हाथ भट्टी मदिरा विक्रय करते हुये पाये जाने से मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित २००० की धारा 34(1), 49(क) का 01 प्रकरण पंजीबद्ध किया। आरोपिया महिलाओं से कुल 20 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई

आज दिल्ली से लेकर मध्य प्रदेश, बिहार और उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं, आसमाम साफ रहेगा

लोकसभा में अब अखिलेश यादव किसे बैठाएंगे साथ?, मिलने वाली है सपा को दो फ्रंट सीटें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts