पंजाब में MP गुरमीत सिंह मीत हेयर सहित 5 पूर्व मंत्रियों को Notice जारी, करे सरकारी आवास खाली

चंडीगढ़
पंजाब सरकार ने हाल ही में इस्तीफा देने वाले 5 मंत्रियों को नोटिस जारी कर सरकारी आवास खाली करने का आदेश दिया है। इनमें सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर, अनमोल गगन मान, बलकार सिंह, चेतन सिंह जौड़ामाजरा, ब्रह्म शंकर जिम्पा और गुरमीत सिंह मीत हेयर को सरकारी क्वार्टर खाली करने का आदेश दिया गया है।

पंजाब सरकार की ओर से जारी नोटिस में साफ कहा गया है कि नियमों के मुताबिक, किसी भी कैबिनेट मंत्री द्वारा पद से हटने के बाद सरकारी रिहायश में अधिक से अधिक 15 दिनों तक रिटेन किया जा सकता है। इसके लिए बतौर कैबिनेट मंत्री अलॉट की गई सरकारी रिहायश को निर्धारित समय के अंदर खाली करते हुए इसका कब्जा लोक निर्माण विभाग पंजाब, चंडीगढ़ को सौंपा जाएं, तांकि जो नए बने कैबिनेट मंत्रियों को सरकारी रिहायश की सुविधा दी जा सके।

बता दें कि इन 5 मंत्रियों के इस्तीफे के बाद पंजाब कैबिनेट में मोहिंदर भगत, तरूणप्रीत सिंह सोंध, बरिंदर गोयल, हरदीप मुंडिया और डॉ. रवजोत सिंह को शामिल कर विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है।

 

Share This News Social Media

More From Author

जयपुर&भिवानी&जयपुर और रेवाड़ी&रींगस&रेवाड़ी के बीच दो स्पेशल ट्रेन 1 अक्टूबर से शुरू की जाएगी, रेल यात्रियों को बड़ी राहत

IMD की चेतावनी जारी& उत्तर प्रदेश में जाता हुआ मानसून जमकर बरस रहा है, 30 जिलों में आज होगी भारी बारिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *