जयपुर&भिवानी&जयपुर और रेवाड़ी&रींगस&रेवाड़ी के बीच दो स्पेशल ट्रेन 1 अक्टूबर से शुरू की जाएगी, रेल यात्रियों को बड़ी राहत

हरियाणा
त्योहारों के सीजन को देखते हुए रेलवे की तरफ से यात्रियों की सुविधा को लेकर जयपुर-भिवानी-जयपुर और रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी के बीच दो स्पेशल ट्रेन 1 अक्टूबर से शुरू की जाएगी। भिवानी-जयपुर ट्रेन भी वाया रेवाड़ी होकर चलेगी। इन दोनों ट्रेनों के चलने से खासकर रेवाड़ी, नारनौल, भिवानी, चरखी-दादरी जिले के लोगों को फायदा होगा।

रेवाड़ी-रींगस के बीच भी चलेगी ट्रेन
गाड़ी संख्या 09637, रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन 2, 3, 5, 6, 10, 11, 12, 13, 14, 17, 19, 20, 26, 27, 28, 29, 30 और 31 अक्टूबर को (18 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.40 बजे रवाना होकर दोपहर 14.40 बजे रींगस पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 2, 3, 5, 6, 11, 12, 13, 14, 17, 19, 20 26, 27, 28, 29, 30 और 31 अक्टूबर को (18 ट्रिप) रींगस से 15.00 बजे रवाना होकर शाम 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह ट्रेन कुंड, काठुवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशन पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 8 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड सहित कुल 10 कोच होंगे।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09733, जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन 1 से 31 अक्टूबर के बीच (31 ट्रिप) जयपुर से 7.00 बजे रवाना होकर दोपहर 14.20 बजे भिवानी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09734, भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेन 1 से 31 अक्टूबर तक (31 ट्रिप) भिवानी से शाम 16.05 बजे रवाना होकर रात 23.15 बजे जयपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड, चौमू सामोद, गोविंदगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाड़ली और चरखी दादरी स्टेशन पर ठहराव होगा। ट्रेन में 9 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड सहित कुल 11 कोच होंगे।

More From Author

पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, 1 की मौत, कई घायल, मोके पर पहुंची दमकल गाड़ियां, घायलो को अस्पताल पहुंचाया

पंजाब में MP गुरमीत सिंह मीत हेयर सहित 5 पूर्व मंत्रियों को Notice जारी, करे सरकारी आवास खाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *