जम्मू&कश्मीर के डोडा में दर्दनाक हादसा, नदी में गिरी कार, हादसे में एक लड़की समेत दो लोगों की मौत

जम्मू
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में शनिवार को एक कार फिसलकर चिनाब नदी में गिर गई। इस हादसे में एक लड़की समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।

गरसू गांव के पास नदी में गिरी कार
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना दोपहर करीब 1:45 बजे गरसू गांव के पास हुई, जब तीनों किश्तवाड़ जिले के द्राबशाला गांव जा रहे थे। कार के 200 फीट नीचे लुढ़कने और नदी में गिरने के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू किया गया।
 
दो लोगों की मौत, एक की हालात गंभीर
मिली जानकारी के मुताबिक मरान हुसैन (35) और सुमैया (17) मौके पर ही मृत पाए गए, जबकि इकरा बानो (16) को गंभीर हालत में बचा लिया गया और बाद में अस्पताल ले जाया गया।

More From Author

32 मोटर साइकिलों के साथ चोर गिरोह के तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार

कोरोना के दौरान जान गंवाने वाले पांच और कोरोना योद्धाओं के परिवारों को एक&एक करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *